दो स्त्रीरोग विशेषज्ञों के अवकाश पर होने से बिगड़ीं लेबर रूम की व्यवस्थाएं
दो स्त्रीरोग विशेषज्ञों के अवकाश पर होने से बिगड़ीं लेबर रूम की व्यवस्थाएं
सीजेरियन डिलेवरी हो रहीं पोस्टपोंड, हाईरिस्क प्रसव के दौरान बढ़ा खतरा
अन्य डॉक्टरों ने लगाए निजी नर्सिंग होम में इलाज देने के आरोप, सीएस बोले- पता लगाकर कार्रवाई करेंगे
डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिला अस्पताल में बीते तीन सप्ताह से दो स्त्री रोग विशेषज्ञों के अवकाश पर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा गर्भवतियों के सीजर ऑपरेशन लगातार पोस्टपोंड किए जा रहे हैं। इस कारण नर्स और स्टॉफ को हाईरिस्क महिलाओं की भी नार्मल डिलेवरी कराना मजबूरी हो गया है। वहीं अस्पताल के ही अन्य डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि मेडिकल का बहाना लेकर जो विशेषज्ञ अवकाश पर हंै, वे अस्पताल के बाहर नर्सिंग होम्स में इलाज दे रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन वरिष्ठ डॉक्टरों का हिमायती होने से विशेषज्ञों पर अकारण अवकाश लेने के विषय में कोई कार्रवाई भी नहीं कर पा रहा है। लेबर रूम और मैटरनिटी वार्ड का जब जायजा लिया गया तो पता चला कि वार्ड एबीबीएस डॉक्टरों के भरोसे है, जबकि रोजाना 20 से ज्यादा डिलेवरी हो रही हैं।
हाई रिस्क गर्भवतियों की भी नॉर्मल डिलेवरी
लेबर रूम में तैनात डॉक्टरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हाईरिस्क सीजर किए जाते हैं, लेकिन एक साथ दो विशेषज्ञ डॉक्टर गीता चौरसिया और लता चौरसिया के अवकाश पर जाने से लेबर रूम की हालत बिगड़ गई है। यहां हाईरिस्क महिलाओं की नॉर्मल डिलेवरी कराना मजबूरी हो गई है। वर्तमान में वार्ड में ऐसे डॉक्टरों की ड्यूटी लग रही है जो स्त्रीरोग विशेषज्ञ नहीं है, इससे गर्भवतियों की जान को खतरा बना रहता है।
विशेषज्ञ डॉक्टर नर्सिंग होम में कर रहे सर्जरी
जिला अस्पताल में पदस्थ अधिकांश विशेषज्ञ निजी नर्सिंग होम्स में सर्जरी कर रहे हैं। स्त्रीरोग विशेषज्ञ भी गुडविल वाले नर्सिंग होम में सर्जरी करती हैं। इस संबंध में कई सीएम हेल्पलाइन भी लंबित हैं। अवकाश पीरियड में डॉक्टर इन नर्सिंग होम्स में इलाज करते े देखे जा सकते हैं।
प्रबंधकों की लाचारी व्यवस्था पर भारी
अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का जिम्मा आरएमओ डॉ. आरपी गुप्ता का है, लेकिन एक माह से उनके अस्वस्थ होने के कारण व्यवस्थाएं ठप हो चुकी है। मनमाने तरीके से डॉक्टर फर्जी मेडिकल के आधार पर अवकाश पर जा रहे हैं।
इनका कहना है
दो स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अस्वस्थता चलते अवकाश पर हैं। इससे अन्य डॉक्टर प्रभार संभाल रहे हैं। नर्सिंग होम में इलाज देने के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो इसकी जांच कराएंगे।
डॉ. लखनलाल तिवारी, सिविलसर्जन जिला अस्पताल