कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर ई-दक्ष केन्द्र में संचालित
कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर ई-दक्ष केन्द्र में संचालित
Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:46 GMT
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। जिले में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1968, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना कलेक्ट्रेट कार्यालय ई-दक्ष केन्द्र में संचालित किया जा रहा है। उक्त कार्य हेतु चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी दिवस एवं समयानुसार लगाई गई है। कोविड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर टीम के दायित्व यह है कि चिकित्सक द्वारा एक दिन में होम आइसोलेट किये गये कोविड-19 पॉजिटीव मरीजों को दिन में दो बार वीडियोकॉल करेंगे। मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सार्थक पोर्टल पर एन्ट्री करेंगे साथ ही उन्हें आवश्यक समझाईश भी प्रदान करेंगे।