कोरोना जागरूकता जन आंदोलन उन्मुखीकरण हेतु कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान

कोरोना जागरूकता जन आंदोलन उन्मुखीकरण हेतु कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। जैसा कि विदित है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे है कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की गई है। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना प्रभावशील है। त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। शीत ऋतु भी आने को है जिसके कारण वातावरण का तापमान कम हो जाता है और वह वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विभिन्न विभागों के सहयोग से 30 नवम्बर तक प्रदेश में कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी थीम सावधानी से ही सुरक्षा है और पंच लाइन कोरोना से बचने के लिए है जरूरी मास्क पहने, धोते रहे हाथ, रखें दो गज की दूरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कार्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण, बैठकें, कार्यशालाओं में इस अभियान की थीम को सम्मिलित करवायें ताकि आपके सहयोग से कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण को रोका जा सकें तथा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए गतिविधियां संपादित की जाये।

Similar News