कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान जावर व जिला अस्पताल में शपथ ग्रहण करवाकर भरवाए गए संकल्प पत्र
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान जावर व जिला अस्पताल में शपथ ग्रहण करवाकर भरवाए गए संकल्प पत्र
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा बताया कि कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2020 तक संचालित किया जा रहा है जिसकी थीम ‘‘सावधानी में ही सुरक्षा है’’ और पंच लाइन कोरोना से बचने के लिए है जरूरी, मास्क पहने, धोते रहे हाथ, रखे दो गज की दूरी। डॉ. चौहान ने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आषाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व ग्रामीण जनों को प्रतिज्ञा दिलवाकर कर प्रतिज्ञा पत्र भरवायें गये। इसके अलावा ग्राम जावर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा आयोजित विषेष महिला विधिक साक्षरता षिविर में अपर सत्र न्यायाधीष बी.एल. प्रजापति ने महिलाओं को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस दौरान षिविर में स्वास्थ्य विभाग से डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला द्वारा कोविड-19 की जानकारी दी गई। इसके अलावा जिला चिकित्सालय खंडवा में कोविड-19 ‘‘अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अभियान‘‘ के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में सभी को अभियान की शपथ दिलाई गई एवं शपथ पत्र भरवाए गए। इस दौरान डॉ. जी.एस. छाबड़ा दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ राकेश रेवाड़ी दंत रोग चिकित्सक, डॉ. सुजीत वर्मा दंत रोग चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के लेडी बटलर में श्रीमती लक्ष्मी डोडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा ओपीडी में इलाज करवाने आए मरीजों को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान की शपथ दिलाई गई एवं शपथ पत्र भरवाए गए।