शिवपुरी: कुपोषण से जंग के लिए किचिन एवं न्यूट्रिशियन गार्डन प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवपुरी: कुपोषण से जंग के लिए किचिन एवं न्यूट्रिशियन गार्डन प्रशिक्षण सम्पन्न

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 09:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी महिला बाल विकास विभाग नरवर तथा कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शासन मंशानुरूप कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से कुपोषित बच्चों के पालकों को किचन एवं न्यूट्रिशियन गार्डन बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। परियोजना अधिकारी श्री रविरमन पाराशर ने कुपोषित बच्चों के पालकों को शासन तथा विभाग की मंशा से अवगत कराते हुए बच्चों के स्वास्थ्य तथा पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी तथा कुपोषण को देश के विकास में अवरोध बताते हुए कुछ उपयोगी जानकारियां प्रदाय की। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग नरवर श्री जे.एस.तोमर एवं कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव द्वारा आंगनवाडी कार्यकताओं तथा कुपोषित बच्चों के पालकों को किचन गार्डन एवं न्यूट्रिशियन गार्डन घर पर ही उपलब्ध जगह में विकसित किए जाने हेतु आवश्यक समझाइश दी। जिससे कुपोषित बच्चों को घर पर ही उपलब्ध संसाधनों से बेहतर उपचार एवं पोषण मिल सके तथा स्वयं के गार्डन में उगाई गई ताजी सब्जियों तथा फलों से बच्चें कुपोषण की जंग जीत सके। प्रशिक्षण की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी श्री रविरमन पाराशर द्वारा की गई। प्रशिक्षण में श्री अजय तिवारी, श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री राकेश चंद धाकड, श्रीमती अर्चना महाजन, श्रीमती ऊषा नीलिमा वैश्य, श्रीमती निशा सिकरवार, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती शोभा अहिरवार, श्रीमती जयदेवी रावत, श्रीमती कीर्ति वर्मा, श्रीमती माधुरी तिवारी, सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता कुपोषित बच्चों के पालकों के साथ उपस्थित रही।

Similar News