रिटायर्ड शिक्षक का अपहरण, 25 लाख की मांगी फिरौती -5 दिन पहले खजुराहो से ग्वालियर के लिए निकले थे

रिटायर्ड शिक्षक का अपहरण, 25 लाख की मांगी फिरौती -5 दिन पहले खजुराहो से ग्वालियर के लिए निकले थे

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-24 12:51 GMT
रिटायर्ड शिक्षक का अपहरण, 25 लाख की मांगी फिरौती -5 दिन पहले खजुराहो से ग्वालियर के लिए निकले थे

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । खजुराहो निवासी रिटायर्ड शिक्षक के अपहरणकर्ताओं तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है कि 19 सितंबर को खजुराहो निवासी रिटायर्ड शिक्षक 62 वर्षीय चंद्रभान द्विवेदी कुरुक्षेत्र ट्रेन से खजुराहो से ग्वालियर इलाज कराने के लिए गए थे, तभी रास्ते में उनका किसी ने अपहरण कर लिया। शिक्षक का अपहरण किए जाने की जानकारी परिजनों को तब लगी, जब उनके बेटे विनय द्विवेदी के मोबाइल पर फोन आया और अपहरणकर्ताओं द्वारा 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पिता के अपहरण और फिरौती की मांग के लिए आए फोन के बाद विनय ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
अभी तक नहीं लगा सुराग 
 रिटायर्ड शिक्षक के अपहरण के मामले में पांच दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अपहरणकर्ताओं का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की तलाश के लिए टीमें रवाना की गई है। उनके मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस में रखा गया है। ताकि उनकी लोकेशन ट्रैस की जा सके, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि चंद्रभान ग्वालियर पहुंच पाए थे या फिर रास्ते में ही घटना हुई है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
वृद्ध शिक्षक के अपहरण मामले में खजुराहो से लेकर छतरपुर तक चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि वृद्ध ने कई लोगों से रुपए उधार लिए हैं। रुपए समय पर वापस न कर पाने की वजह से लेनदारों का आए दिन उनके घर आना जाना लगा रहता था, उसी बात से परेशान होकर वृद्ध घर से कहीं चले गए हंै, हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस के प्रभारी दिलीप नायक का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हर पहलू पर जांच की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News