17 से 23 दिसंबर तक होगा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल , राजा बुंदेला ने कहा-खजुराहो में फिल्म सिटी बनाने पर जोर देंगे
17 से 23 दिसंबर तक होगा खजुराहो फिल्म फेस्टिवल , राजा बुंदेला ने कहा-खजुराहो में फिल्म सिटी बनाने पर जोर देंगे
डिजिटल डेस्क खजुराहो । पर्यटन नगरी खजुराहो में होने वाले खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष 17 से 23 दिसम्बर के बीच के होगा। इस संबंध में इस आयोजन के आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने खजुराहो के निजी रिसोर्ट में वार्ता का आयोजन किया। बुंदेला के अनुसार इस बार का आयोजन कोरोना काल में शासन गाइड लाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड से प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों के खजुराहो आने की उम्मीद जताई जा रही है। यूपी बिहार की भांति बुंदेलखंड में भी अपनी भाषा संस्कृति को संरक्षण मिलेगा। खजुराहो में फि़ल्म सिटी बनाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे यहां लोगों को रोजगार मिलेगा। बुंदेला ने बताया कि इस वर्ष कुछ फिल्मी हस्तियां हमारे बीच से इस दुनिया से अलविदा कर चले गईं, जिसमें ऋषि कपूर, इमरान खान, सुशांत सिंह राजपूत शामिल हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। यही थीम इस कार्यक्रम का मुख्य मोनो होगा। कार्यक्रम के आयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि खजुराहो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टपरा टॉकीज लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसमें क्षेत्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी और इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय कलाकारों को मंच मिलना बहुत बड़ी बात है।