रामराजा मंदिर में दर्शनार्थियों की कोरोना जांच में करैरा की महिला निकली पॉजिटिव    

 रामराजा मंदिर में दर्शनार्थियों की कोरोना जांच में करैरा की महिला निकली पॉजिटिव    

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 10:21 GMT
 रामराजा मंदिर में दर्शनार्थियों की कोरोना जांच में करैरा की महिला निकली पॉजिटिव    

डिजिटल डेस्क ओरछा । धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में ओरछा में कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार श्रद्धालुओं की सैंपलिंग की जा रही हैं। बुधवार को श्रीरामराजा मंदिर प्रांगण में दर्शनार्थियों की जांच की गई, जिसमें करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश की एक महिला पॉजिटिव निकली। महिला दर्शन करने के बाद अपने घर रवाना हो चुकी है। इसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासनिक हलके मेंं हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। अब महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जाएगी। स्थानीय बस स्टैंड और मंदिर प्रांगण में मेडिकल ऑफीसर डॉ. रमेश आर्या ने कैम्प के माध्यम से ओरछा आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की कोरोना सैंपलिंग की। मेडिकल टीम द्वारा 41 महिला पुरुषों की सैंपलिंग की, जिसमें 40 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं करैरा जिला शिवपुरी निवासी एक महिला श्रद्धालु पॉजिटिव पाई गई,  जिसे फोन पर सूचित किया गया। इस के एक दिन पहले श्रीरामराजा मंदिर के 29 कर्मचारियों की जांच की गई थी, जिसमें सभी कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसी शृंखला में ग्राम कुमहर्रा में 21 लोगों के सैंपल लिए गए। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉ. रमेश आर्या, अजय शर्मा, बलवीर सिंह यादव तथा सीएमओ प्रताप सिंह खेंगर मौजूद रहे।
टीकमगढ़ जिले में मिले 10 कोरोना पेशेंट, 9 जतारा के   
टीकमगढ़ जिले में बुधवार को 10 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं। इसमें जतारा में सबसे ज्यादा 9 पेशेंट मिले हैं। वहीं शहर में ढोगा एरिया में एक पेशेंट मिला है। उल्लेखनीय है कि जतारा एसडीएम द्वारा कोविड-19 की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कारण से जतारा में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो पा रही है।
 

Tags:    

Similar News