सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चोरी, टापरे नगर की वारदात
खामगांव सेंधमारी कर लाखों के आभूषण चोरी, टापरे नगर की वारदात
डिजिटल डेस्क, खामगांव. अज्ञात चोरों द्वारा मकान में सेंधमारी कर साेने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपयों का माल चोरी करने की घटना स्थानीय टापरे नगर परिसर में शुक्रवार 16 दिसम्बर को उजागर हुई। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टापरे नगर निवासी आलोक दुसाद अपने मकान को ताला लगाकर रिश्तेदार के घर औरंगाबाद जिले के सिल्लोड में शादी के लिए गए थे। इस मौके का लाभ उठाते अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपयों का मुद्देमाल चोरी किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद डॉग युनिट एवं फिंगर प्रिंट तज्ञों को बुलाया गया। इस समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल कोली, शहर पुलिस थानेदार प्रदीप त्रिभुवन ने अपराध खोज दस्ते समेत रात साढ़े आठ बजे घटनास्थल को भेंट देकर मुआयना किया। अज्ञात चोरों द्वारा आठ लाख रुपयों समेत तीन लाख रुपय के आभूषण चोरी किए होने की शिकायत मकान मालिक दुसाद ने पुलिस थाने में दर्ज की। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही है।