Khamgaon news: भाजपा से फुंडकर की दावेदारी सबसे मजबूत, मैदान से हटे ज्ञानेश्वर पाटील
- खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बहुचर्चित सीट
- बीजेपी की ओर से एड. आकाश फुंडकर यह एक ही उम्मीदवार दौड़ में
- कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक दिलीप सानंदा, कांग्रेस सेवादल के तेजेंद्रसिंह चौहान, धनंजय देशमुख दावेदार
Khamgaon news. ईश्वरसिंह ठाकुर | बुलढाना जिले के खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बहुचर्चित सीट से सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से एड. आकाश फुंडकर यह एक ही उम्मीदवार दौड़ में दिखाई दे रहे हैं तथा कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक दिलीप सानंदा, कांग्रेस सेवादल के तेजेंद्रसिंह चौहान, धनंजय देशमुख, गौतम गवई यह प्रत्याशी टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। किंतु पार्टी को इन्हीं दावेदारों में से शीर्ष नेतृत्व को किसी एक प्रत्याशी का चयन करना है। हालांकि इस सीट पर सियासी समीकरण, मतदाताओं पर मजबूत पकड़ और जिताऊ प्रत्याशियों के रूप में महज कुछ ही नाम शामिल हैं। कांग्रेस की तरफ से टिकट की दौड़ में पूर्व विधायक दिलीप सानंदा जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं, जोकि इसके पहले 3 बार लगातार हैट्रिक लगा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के विधायक एड. आकाश फुंडकर भी लगातार चुनाव में 2 बार विधायक रह चुके हैं।
इसके पहले के चुनाव में कांग्रेस की ओर से बीजेपी के प्रत्याशी एड. आकाश फुंडकर के खिलाफ शेगांव निवासी तथा कांग्रेस पार्टी के नेता ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव लड़ा था, जिसमें एड. फुंडकर की भारी मतों से जीत हुई थी। इस बार ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि, इस बार चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नहीं है। इसीलिए अब कांग्रेस पार्टी किसे जिम्मेदारी सौंपती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। इस बार खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से "हू इस नेक्स्ट?" चर्चा जोरों पर हैं। देखना दिलचस्प होगा कि, वर्तमान विधायक अपना गढ़ कायम बनाए रखते है या उनमें बदलाव संभव हैं। जनता-जनार्दन किसे विजय की माला पहनाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।