कपड़े सुखा रही जनपद अध्यक्ष की करंट लगने से मौत
कपड़े सुखा रही जनपद अध्यक्ष की करंट लगने से मौत
डिजिटल डेस्क दमोह। जिले की बटियागढ़ की जनपद अध्यक्ष अशोक रानी पत्नी देवी आदिवासी की गुरूवार की दोपहर में ग्राम फतेहपुर में अपने निवास पर जीआई तार पर कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपैट में आ गई जिन्हें उपचार के लिये हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहंा पर उन्हें डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है मृतका रोज की भांति तार पर कपड़े फैला रहीं थी कि न जाने कैसे उस तार पर करंट आ गया ।घटना की जानकारी मिलने पर राजनैतिक व गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
फतेहपुर में अपने घर पर अशोक रानी पत्नी देवी आदिवासी बटियागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष जीआई तार पर गीले कपड़े सुखाने के लिये डाल रही थी इसी दौरान उन्हें करंट का झटका लगा जिससे वे बेहोश होकर गिर गई। इसी दौरान उनकी बेटी दुर्गा 8 साल तथा बेटा परषोत्तम 12 साल ने अपनी बेहोश मां अशोक रानी को उठाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गये। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और स्थानीय नागरिक अशोकरानी का उपचार के लिये हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां पर डाक्टरो ने उन्हें मृृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गरीबी से तंग आकर कुए में कूंदा वृद्ध -,दमोह। परिवार की गरीबी, तंगहाली और सालों से बीमार पत्नि। वहीं इनसे निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखने पर एक आदिवासी परिवार का वृद्ध इतना टूटा की उसने अपने जीवन को खत्म कर लिया। वहीं पारिवारिक हालत खराब होने से जूझ रहे परिजन अपने परिवार के मु़खिया को खोकर दुखी है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इस दुख से कैसे वाहर निकलेगें। इस घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी परिजनों की मदद की कोई पेशकश नहीं की गई है और पुलिस भी इसे सामान्य आत्महत्या का मामला मानकर अपनी कार्यवाही कर रही है।मामला जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत इमलिया चौकी के ग्राम राजा पटना का है जहां दुरगसींग पुत्र रामलाल आदिवासी 80 वर्ष निवासी राजा पटना वुधवार से अपने घर से गायव था जिसके चलते परिजनों ने उसकी तलाश की और उनकी गुमशुदगी की जानकारी इमलिया चौकी में भी दी। गुरुवार की सुवह वृद्ध का शव ्र्रगांव के ही एक कुए में होने की आशंका व्यक्त की गई जब परिजनों ने कुए में तलाश किया तो वृद्ध का शव उसमें था। वृद्ध के शरीर में एक रस्सी के साथ एक पत्थर भी बंधा हुआ था जिससे वह पानी में डूव जाए।