इरेडा और एमएनआरई ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 3,361 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य

बड़ा कदम इरेडा और एमएनआरई ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 3,361 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 16:35 GMT
इरेडा और एमएनआरई ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, 3,361 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक प्रदर्शन लक्ष्य तय करते हुए शुक्रवार को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। समझौता-ज्ञापन पर इरेडा के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव भूपिन्दर सिंह भल्ला ने हस्ताक्षर किए। सरकार ने ऑपरेशन से राजस्व के लिए लगभग 3,361 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार दास ने कहा कि इरेडा ने पिछले दो वित्त वर्षों से शानदार काम किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कर बाद लाभ में 67 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में अटके हुए कर्जों में भी कमी आई है और वह दूसरी तिमाही में 4.87 प्रतिशत से घटकर 2.72 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि 1,41,622 करोड़ रूपये का कुल ऋण मंजूर किया गया और कंपनी ने 90,037 मेगावाट अतिरिक्त नवीनकरणीय ऊर्जा क्षमता का समर्थन कर रही है।
 

Tags:    

Similar News