विवि की परीक्षाओं के संबंध में निर्देश जारी

विवि की परीक्षाओं के संबंध में निर्देश जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:15 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा 9 से 13 सितम्बर तक आयोजित की जाने वाली महाविद्यालयीन परीक्षाओं के संबंध में विवि क्षेत्र अंतर्गत सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर कलेक्टर को जरूरी व्यवस्थाओं के लिए सूचित कर शासन के निर्देशानुसार परीक्षाओं के सफल संचालन और परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने के लिए कहा गया है। कुलसचिव डॉ. पुष्पेन्द्र पटेरिया ने बताया कि विवि की स्वाध्यायी और नियमित स्नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर सहित एटीकेटी/पूरक/अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र विवि की वेबसाइट पर 9 सितम्बर को अपलोड किए जाएंगे। परीक्षाओं के प्रश्न पत्र एसआईएस पर उपलब्ध नहीं होंगे। विवि की अधिकृत वेबसाइट से छात्र-छात्राएं प्रश्न पत्र निकाल सकेंगे और विषय के प्रश्न पत्रों के अनुसार ए-4 साइज पेपर पर प्रश्न पत्र हल करने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित संग्रहण केन्द्रों पर 14 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक जमा करा सकेंगे।

Similar News