शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवदेन पत्र ऑन लाइन भरने संबंधित निर्देश जारी
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं हेतु परीक्षा आवदेन पत्र ऑन लाइन भरने संबंधित निर्देश जारी
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा ने बताया माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल मंडल द्वारा मंडल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं जो कि शैक्षणिक संत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन भरने संबंधित निर्देश जारी किये है। उन्होंने बताया प्राप्त निर्देशानुसार मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालय द्वारा WWW.mpbse.nic.in पर लॉगिन करने पर विद्यालय को परीक्षा आवेदन पत्र भरने का विकल्प उपलब्ध होगा। परीक्षा फार्म के चिन्ह पर क्लिक करने पर संबंधित विद्यालय द्वारा नामांकित सभी विद्यार्थियों की जानकारी कक्षा दृश्य होगी। संबंधित विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी के हिन्दी एवं अंग्रेजी में नाम, जन्म तिथि, फोटो एंव परीक्षा के विषय आदि में परिवर्तन की दशा में प्राचार्य पासवर्ड से संशोधन कर सकेंगे। विद्यालय जिन विद्यार्थियों के संबंध में दर्ज जानकारी की पुष्टि का चिन्ह राईट दर्ज कर प्रमाणिकरण करेंगे, उनका परीक्षा शुल्क एकजाई रूप से पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। संबंधित विद्यालय द्वारा प्रमाणकीकरण व परीक्षा शुल्क का भुगतान करने पर संबंधित विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन प्रस्तुत एवं ग्राह्य हो जाएगा। विद्यालय भिन्न -भिन्न विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न समय पर प्रमाणिकरण व शुल्क जमा करने की कार्यवाही कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए बैंक शुल्क नहीं लगेगा। यदि कोई बैंक किसी प्रकार का शुल्क लगाता है तो मंडल की हैल्प लाइन नंबर पर सूचना देकर उसका समाधान कराया जा सकता है। स्वाथ्यायी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन में उनका नामांकन आवेदन निहित होगा। अर्थात आवेदन का प्रथम भाग नामांकन फार्म एंव द्वितीय भाग परीक्षा आवदेन पत्र होगा। पूर्व में नामांकित विद्यार्थियों की दशा में विद्यालय नामांकन फार्म की जानकारी अद्यतन कर पुष्टि कर सकेगा। सभी विद्यालय प्रमुख पोर्टल पर यथासंभव स्वयं कार्य करें तथा विद्यालय का यूजर नेम, पासवर्ड किसी अन्य संस्था, निजी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। डीईओ श्री शर्मा ने बताया मंडल द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए शुल्क एवं समयावधि निम्नानुसार रहेगी। दिनांक 30 नवंबर 2020 तक नियमित शुल्क 900 एवं विलंब शुल्क शून्य रहेगा। दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक नियमित शुल्क 900 रूपये एवं विलंब शुल्क दो हजार रूपये रहेगा। दिनाकं 31 जनवरी 2021 तक नियमित शुल्क 900 रू. एवं विलंब शुल्क पांच हजार रूपये तथा मंडल की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र से एक माह पूर्व तक नियमित शुल्क 900 रूपये एवं विलंब शुल्क 10 हजार रूपये रहेगा।