दुर्घटना में घायल श्वान के लिए मोहल्लेवालों ने मांगी दुआ, तीन घंटे चलते रहा इलाज

दुर्घटना में घायल श्वान के लिए मोहल्लेवालों ने मांगी दुआ, तीन घंटे चलते रहा इलाज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-17 13:37 GMT
दुर्घटना में घायल श्वान के लिए मोहल्लेवालों ने मांगी दुआ, तीन घंटे चलते रहा इलाज

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  जहां एक ओर आवारा श्वान के प्रति कई लोग असंवेदनशील होते हैं। वहीं नागपुर में एक श्वान के घायल होते ही पूरा मोहल्ला उसकी सलामती की दुआ मांगने लगा । कुछ परिवार ने उसकी देखभाल का जिम्मा भी उठा लिया। नागपुर के बजरिया में ऐसा हो रहा है। शनिवार को 3 घंटे तक उसका इलाज चलते रहा। अभी वह खतरे से बाहर नहीं है। सोमवार को डॉक्टरों ने उसका एक्स रे कराने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार बजरिया मोहल्ले में श्वान रहता है। कोई एक व्यक्ति उसकी परवरिश नहीं कर रहा था। बल्कि पूरे मोहल्ले में कोई भी उसे खाना डाल देता था। सबने उसका नाम लाली रखा था। शुक्रवार की रात लाली एक ट्रक के नीचे सोया था। इस बीच ट्रक ड्राइवर ने एकाकी गाड़ी शुरू कर दी। लाली ने नीचे से भागने की कोशिश की। लेकिन वह पूरी तरह से ट्रक के बाहर नहीं निकल सका। ऐसे में पिछले पहिये में श्वान के गर्दन का कुछ हिस्सा आ गया। इससे उसके गर्दन की हड्‌डी टूट गई। सिर इस तरह से घूम गया कि, श्वान मुंडी को सीधा भी नहीं कर पा रहा था।

ऐसे में मोहल्लेवालों ने इसकी जानकारी मानद पशु कल्याण अधिकारी करिश्मा गलानी को दी। जिसके बाद पशु प्रेमी स्वप्नील बोधाने की मदद से उन्होंने एनएमसी शेल्टर के डॉ. मयूर काटे को इसकी जानकारी दी।  उसका ट्रीटमेंट शुरू किया गया। डॉक्टर व पशु प्रेमियों के वहां से जाने के बाद मोहल्ले में रहनेवाली स्नेहा रामटेके ने उसकी देखभाल करना शुरू किया है। शनिवार को 3 घंटे तक सलाइन लगाकर श्वान का इलाज किया गया। हालांकि अभी उसे एक्सरे की जरूरत है। जिसके बाद आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। बताया गया कि, इसी मोहल्ले में एक कालू नामक श्वान भी कुछ दिन पहले ही घायल हुआ था। जिसका इलाज इसी मोहल्ले में रहनेवाले एक सज्जन किया था। 

घायल गाय के बछडे को किया एडमिट

शनिवार को वर्धा रोड  पर घायल अवस्था में पड़े एक गाय के बछड़े के प्रति एक व्यक्ति ने संवेदना दिखाते हुए उसके लिए समय निकाला। नितीन नेगी नामक इस व्यक्ति ने पशु कल्याण अधिकारी की मदद से मनपा की एम्बुलेंस को बुलाकर यहां से घायल बछड़े को धंतोली के गौशाला में एडमिट कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मनपा आयुक्त को इस बारे में पता चलने पर उन्होंने एम्बुलेंस को भेजा था। 

Tags:    

Similar News