- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छापा मारकर 17 अवैध शराब विक्रेताओं...
Nagpur News: छापा मारकर 17 अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने की कार्रवाई
- अलग-अलग दस्ते ने कार्रवाई की
- आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल
Nagpur News शहर पुलिस के अलग-अलग दस्तों ने विविध स्थानों पर छापा मारकर 17 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्त में लिया। इनमें तीन महिलाओं का समावेश है।
कलमना में दो जगह कार्रवाई : कलमना पुलिस ने अंश पान ठेले के पास सार्वजनिक रोड पर धारगांव, कलमना में आरोपी श्रावण बरडे से देसी शराब की 17 बोतलें सहित 595 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई में अवैध शराब विक्रेता राकेश शाहू, विजय नगर, कलमना निवासी को गिरफ्तार कर 74 बोतलें देसी शराब सहित 2,590 रुपए का माल जब्त किया। दोनों पर मामला दर्ज किया गया।
एक्टिवा में मिली देसी शराब : क्राइम ब्रांच के यूनिट-5 के दस्ते ने सान्याल नगर, नारी रोड पर आरोपी दिनेश यादव, समता नगर, आटा चक्की के पास निवासी को एक्टिवा पर देसी शराब की 120 बोतलें ले जाते हुए पकड़ा। एक्टिवा व शराब सहित आरोपी से 74 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया।
शराब ले जाते समय पकड़ाया : जूनी कामठी पुलिस ने हैदरी चौक में छापा मारकर आरोपी आशीष मोहाले, रामगढ़, आनंद नगर, कामठी निवासी को शराब बेचने के लिए ले जाते हुए 48 बोतलों सहित करीब 3 हजार 360 रुपए का माल जब्त कर कार्रवाई की।
द लीजेंड रेस्टो एंड लाॅन पर छापा : हुडकेश्वर पुलिस ने गारगोटी नगर में आरोपी शंकर मरस्कोल्हे, गारगोटी नगर, नरसाला निवासी के घर पर छापा मारकर देसी शराब की 18 बोतलें सहित 1,260 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई द लीजेंड रेस्टो एंड लाॅन होटल, आउटर रिंग रोड पर की। होटल मालिक संदीप जातगडे, विज्ञान नगर, मानेवाड़ा निवासी होटल में ग्राहकों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से व्हिस्की की आधी बोतल व तीन ग्लास सहित 1,660 रुपए का माल जब्त किया गया।
48 लीटर महुआ शराब जब्त : लकड़गंज पुलिस ने जूनी मंगलवारी जयसाब वाड़ी में छापा मारकर आरोपी राजू उर्फ कोकर लक्ष्मणराव निमजे, जूनी मंगलवारी, सालेवार मोहल्ला निवासी से 15 लीटर महुआ शराब सहित 3,100 रुपए जब्त किए। पांचपावली पुलिस ने नाईक तालाब परिसर में छापा मारकर आरोपी महिला आरती माहुरे, नाईक तालाब निवासी से 18 लीटर महुआ शराब सहित 5,400 रुपए का माल जब्त किया। दूसरी कार्रवाई नाईक तालाब, महात्मा फुले स्कूल के पास अवैध शराब विक्रेता महिला आरोपी शांता खोब्रागडे, मिलिंद नगर, पांचपावली निवासी से 15 लीटर महुआ शराब सहित 6 हजार रुपए का माल जब्त किया।
हिंगना व सक्करदरा : हिंगना पुलिस ने रायपुर में सरदार मोहल्ला, रोड के पास छापा मारकर आरोपी सुनीलसिंग छगनसिंग भोंड, सरदार मोहल्ला सूरज नगर, रायपुर निवासी से 10 लीटर महुआ शराब सहित करीब 1 हजार रुपए का माल जब्त किया। सक्करदरा पुलिस ने सेवादल नगर में आरोपी संदीप उर्फ बबलू सूर्यभान उरकुडे, सेवादल नगर, झंडा के पास निवासी से 10 बोतल विदेशी व 18 बोतलें देसी शराब सहित 1,480 रुपए का माल जब्त किया।
गिट्टीखदान पुलिस : गिट्टीखदान पुलिस ने दो जगह कार्रवाई की। पहली कार्रवाई भीमसेना नगर, भिवसनखोरी में आरोपी महिला इंदूबाई घोडेस्वार के घर से 19 बोतलें सहित 665 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी अवैध तरीके से शराब बेचती थी। भीमसेना नगर, भिवसनखोरी, बाजारवाड़ में दूसरी कार्रवाई आरोपी संगीता उंगल्लवार, भिवसनखोरी निवासी के खिलाफ की गई। महिला से देसी शराब की 45 बोतलें सहित 1,575 रुपए का माल जब्त किया गया।
सदर थाना क्षेत्र : डीआरएम कार्यालय के पास रेल पटरी के समीप बैठकर शराब बेचने वाले शकील जमील शेख, खलासी लाइन निवासी से सदर पुलिस ने 8 लीटर महुआ शराब सहित करीब 1600 रुपए का माल जब्त किया।
Created On :   30 Oct 2024 9:53 AM GMT