भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट की

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 10:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिमला। 30th October 2020 भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट की भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (बीपीकेएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री के नेतृत्व में आज राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। उन्होंने हरियाणा सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी पत्रकारों के लिए दस हजार रुपये मासिक पेंशन लागू करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संघ ने कोरोना महामारी के दौरान राज्यपाल के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके पश्चात, भारतीय किसान संघ हिमाचल प्रदेश के एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने संघ के अध्यक्ष सोमदेव शर्मा की अध्यक्षता में राज्यपाल से भेंट की। उन्होंने कृषि आदानों पर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, भारतीय पारंपरिक कृषि व्यवस्था, योजनाओं की मंजूरी और बंदरों की समस्या से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की है। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं के बारे में मांग पत्र भी सौंपा।

Similar News