स्वतंत्रता दिवस: लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, IB ने जारी किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस: लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, IB ने जारी किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 09:50 GMT
स्वतंत्रता दिवस: लालकिले पर खालिस्तान का झंडा फहराने की साजिश, IB ने जारी किया अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) को लेकर इंटीलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक, अमेरिका में सक्रिय खालिस्‍तानी संगठन "स‍िख फॉर जस्टिस" (Sikh for Justice) ने भारत के खिलाफ साजिश रची है। सिख फॉर जस्टिस के गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले सिख को सवा लाख डॉलर देने का ऐलान किया है। संगठन के इस ऐलान के बाद दिल्‍ली पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

दरअसल खालिस्तानी आतंकी संगठन "सिख फॉर जस्टिस" के आतंकी गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के अनुसार, गुरुवतपंत सिंह पन्नू ने ऐलान किया है, जो भी 15 अगस्त को खालिस्तान का झंडा लाल किले पर फहराएगा, उसे सवा लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि, हाल ही में गुरुवतपंत पन्नू को भारत सरकार ने डिजिनेटेड टेररिस्ट करार दिया गया है। 

पन्‍नू ने दावा किया है कि, 15 अगस्‍त सिखों के लिए स्‍वतंत्रता दिवस नहीं है। यह दिन 1947 में बंटवारे के समय हुई त्रासदी की याद दिलाता है। हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। सिर्फ शासक बदले हैं। हम अब भी भारत के संविधान में हिंदू के रूप में दर्ज हैं। पंजाब के संसाधनों का इस्‍तेमाल अन्‍यायपूर्ण तरीके से अन्‍य राज्‍यों के लिए किया जा रहा है। हमें वास्‍तविक स्‍वतंत्रता चाहिए।

Tags:    

Similar News