New Delhi News: मौलानाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी - विहिप ने कहा- सबक सिखाएंगे
- VHP की सूची जारी
- मौलानाओं के खिलाफ जुटा संगठन
New Delhi News : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हिंदुओं पर जिहादियों के सैकड़ों हमलों की सूची जारी की है और कहा कि ये जिहादी आक्रांता हैं, पीड़ित नहीं। विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने यहां कहा कि 300 से अधिक घटनाओं की ये सूची सिर्फ जनवरी 2023 से 2024 की छठ पूजा तक के आक्रमणों व अत्याचारों की है। उन्होंने कहा कि भारत की कथित सेक्यूलर पार्टियां सत्ता के मोह में इन जिहादियों को भड़का कर उनकी हिंसक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर रही हैं और देश को गृह युद्ध की दिशा में ले जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
डॉ जैन ने कहा कि जिहादियों को संरक्षण देने की नहीं, बल्कि उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के कई माैलाना व मुस्लिम नेता जिस प्रकार की मारने-काटने की धमकियां हिंदू समाज को दे रहे हैं, वह उनकी जिहादी मानसिकता के अनुरूप है। लेकिन इस पर सेक्युलर बिरादरी की चुप्पी घोर आश्चर्यजनक है। विहिप नेता ने कहा कि हम ऐसे धमकीबाज मौलानाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संभावना पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के संविधान, कानून, न्यायपालिका तथा राष्ट्रीय सभ्यताओं व परंपराओं का सम्मान करना प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है। यह शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की आवश्यक शर्त्त है। आतंक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद, जनसंख्या जिहाद से तो पूरी दुनिया त्रस्त है ही, अब थूक जिहाद, पेशाब जिहाद आदि से भी उनकी गैर-मुसलमानों के प्रति नफरत सामने आ रही है।