आंकड़ों में इजाफा: 415 एक्टिव केस, 21 कोरोना संदिग्धों की हुई मौत

आंकड़ों में इजाफा: 415 एक्टिव केस, 21 कोरोना संदिग्धों की हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-09 16:31 GMT
आंकड़ों में इजाफा: 415 एक्टिव केस, 21 कोरोना संदिग्धों की हुई मौत



- पिछले 12 दिनों से 370 के आसपास बना हुआ था कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कम हुई है लेकिन एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 415 तक पहुंच गए हैं। पिछले 12 दिनों से जिले में एक्टिव केस की संख्या 370 के आसपास बनी हुई थी। शनिवार को 392 और रविवार को आंकड़ा 415 तक पहुंच गया। संक्रमण की गति धीमी होने के बावजूद एक्टिव केस बढऩे का कारण रिकवरी रेट में गिरावट मानी जा रही है। रविवार को कुल 15 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि पिछले तीन दिनों से 10 से 15 के बीच संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट पा रहे हैं। ऐसे में नए संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने पर भी एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया। रविवार को 21 कोरोना संदिग्ध मरीजों की मौत हुई। जिनका कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को सिर्फ 17 मौतें हुई थी। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को कुल एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।
जिले में 37 नए संक्रमित मिले-
कोविड बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को आरटीपीसीआर लैब से जारी 432 की रिपोर्ट में 37 संक्रमित मिले हैं। यानी संक्रमण की दर 8.5 फीसदी के आसपास बनी हुई है। पिछले करीब एक सप्ताह से जिले में नए संक्रमितों का आंकड़ा 35 से 40 के बीच सामने आ रहा है। अप्रैल में हर दिन सामने आ रहे आंकड़ों की तुलना में काफी कम है।
 परतला 11, देवर्धा 8, कब्रिस्तान 2 में दो का प्रोटोकाल से हुआ अंतिम संस्कार-
रविवार को परतला मोक्षधाम में 11, देवर्धा मोक्षधाम में 8 और कब्रिस्तान में 2 का कोविड प्रोटोकाल से अंतिम संस्कार हुआ। जिसमें शहर के धरमटेकड़ी की 58 साल की महिला, गुरैया की 65 वर्षीय वृद्धा, शिवनगर कॉलोनी के 60 वर्षीय वृद्ध, सिविल लाइन के 74 वर्षीय वृद्ध, गुलाबरा के 52 वर्षीय व्यक्ति, चौकसे कॉलोनी 40 वर्षीय व्यक्ति का कोविड प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। वहीं अमरवाड़ा जुंगावानी की 32 वर्षीय महिला, सिहोरा मढ़का की 58 साल की महिला, जुन्नारदेव की 42 वर्षीय महिला, परासिया वार्ड 17 निवासी 66 वर्षीय वृद्धा, भोकई कॉलोनी नेहरिया 51 वर्षीय व्यक्ति का परतला मोक्षधाम में प्रोटोकाल से अंत्येष्टि हुई।

Tags:    

Similar News