रबी मौसम और त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाई अलर्ट पर रहे सांसद श्री डामोर ने दिशा की बैठक में दिए निर्देश
रबी मौसम और त्योहारों के दृष्टिगत विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाई अलर्ट पर रहे सांसद श्री डामोर ने दिशा की बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क, रतलाम। वर्तमान त्योहारों एवं रबी फसलों के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी का मैदानी अमला हाईअलर्ट पर रहकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे। यह निर्देश सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जिला विकास समन्वय एवं मानिटरिंग समिति दिशा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। बैठक में शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सांसद श्री डामोर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई के दृष्टिगत आवश्यकता पर ट्रांसफार्मर तत्काल चेंज किए जाएं, पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर स्टॉक में रखें। सांसद ने निर्देश दिए कि विद्युत वितरण कंपनी ट्रांसफार्मर बदलने पर वाहन ट्रांसपोर्टेशन भुगतान की जानकारी एवं शिकायत नंबर का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रूप से करें ताकि किसानों को जानकारी रहे। इस बात पर असंतोष व्यक्त किया कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सतत विद्युत सप्लाई अव्यवस्था पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा कि एक सप्ताह में कंपनी अपनी व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा अधीक्षण यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, लाइनमैन विद्युत चोरी नहीं कराएं, यह सुनिश्चित करे। सांसद ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जिले में जिन शमशान तक पहुंच मार्ग नहीं है वहां पहुंच मार्ग बनाए जाए और जिन ग्रामों में अतिरिक्त शमशान आवश्यकता है निर्मित कराए जाएं। नंदन फलोद्यान की समीक्षा में इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि जिले में वृहद स्तर पर 800 हेक्टेयर में नंदन फलोद्यान कार्य चल रहा है वहां ड्रिप इरिगेशन से सिंचाई व्यवस्था के निर्देश जनप्रतिनिधियों ने दिए। सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप तथा डॉ. पांडे ने निर्देश दिए कि नंदन फलोद्यान में पौधों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उपसंचालक उद्यानिकी को निर्देशित किया गया कि किसानों को नंदन फलोद्यान के लिए गुणवत्तायुक्त पौधे प्राप्त हो। विधायक डॉ. पांडे ने निर्देश दिए कि जिले में जितनी भी धर्मस्व विभाग की भूमि है उनका भौतिक सत्यापन कराया जाए। एनआरएलएम के तहत महिला स्व-सहायता समूह को पोल्ट्री व्यवसाय के लिए सांसद श्री डामोर ने मुर्गियों की उन्नत नस्ल के चूजे उपलब्ध कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के तहत जो भी शेड अथवा संरचनाएं तैयार की जाती हैं उनका प्रत्येक 6 माह में भौतिक सत्यापन हो ताकि पता चले कि उनका वास्तविक उपयोग हो रहा है अथवा नहीं। श्री डामोर ने ग्राम पंचायतों में बने भवनों का पंचायत रजिस्टर संधारित करने एवं उनका सत्यापन करने के निर्देश दिए जिससे कि उनका दुरुपयोग नहीं हो। सांसद श्री डामोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में निर्देशित किया कि जिनके पास रहने के लिए एक भी कक्ष नहीं है उनको सर्वोच्च प्राथमिकता से पीएम आवास प्रदान किए जाएं। ग्राम पंचायत सचिव से गांव की सूची प्राप्त की जाए कि गांव में कितने लोगों के पास आवास हैं और कितनों के पास नहीं है। सूची सभी विधायकगणों को उपलब्ध कराई जाए। सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की जानकारी में बताया गया कि जिले में 56 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का प्रावधान है। विधायक श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसरों पर विज्ञापन लेखन के लिए पर्याप्त जगह रहे। इस प्रकार निर्माण हो जिससे उन पर शासकीय विज्ञापन भी अंकित किए जा सकें। पीएम आवास शहरी योजना की समीक्षा में निगमायुक्त श्री झारिया द्वारा बताया गया कि अभी तक 25 प्रतिशत आवास निर्मित किए जा सके हैं, सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि शेष आवासों का निर्माण त्वरित गति से कराया जाए। इस संबंध में एक स्पष्ट योजना तैयार की जाए, ईडब्ल्यूएस में 3928 आवासों का निर्माण होना है, इन पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाए।