शेलूवाड़ा कार्यक्रम में एक ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

कारंजा (लाड़) शेलूवाड़ा कार्यक्रम में एक ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 12:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). गुढ़ी पाड़वा के मौके पर जय भारत सेवाभावी संस्था की ओर से 22 मार्च को शेलूवाड़ा में नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्थान के अध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर गर्द ने नशामुक्ति से दूर रहने की शपथ ली और शिंदे को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर ग्रामीणों ने नशामुक्ति को लेकर शेलूवाड़ा में डा. गर्द द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की । कार्यक्रम में पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष दुखनबाराव जेरे, पार्वतीबाई शिंदे, रामदास कांबले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । कार्यक्रम काे मार्गदर्शन करते हुए डा. ज्ञानेश्वर गर्द ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया । कार्यक्रम में मोतीराम सोनकर, चंद्रशेखर वानखेड़े, कमलाबाई मस्के, देवकाबाई मोदक, रुक्माबाई लोखंडे, सोनाबाई मस्के, सुभद्राबाई मस्के, महादेव जेरे, दत्तात्रेय जेरे, कुणाल वर्मा, राजू कुसलकर, हर्ष गायकवाड़, रामकृष्ण सोनकर समेत गांव के अन्य नागरिक उपस्थित थे । संचालन व आभार संतोष वानखेड़े ने किया।
 

Tags:    

Similar News