केरोसिन घोटाला : पेट्रोल पंप सील, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

केरोसिन घोटाला : पेट्रोल पंप सील, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-27 07:05 GMT
केरोसिन घोटाला : पेट्रोल पंप सील, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

डिजिटल डेेस्क नरसिंहपुर । गरीबों को बांटने के लिए आए 48 हजार लीटर केरोसिन की कालाबाजारी करने के मामले में आरेापी बनाए गए मेसर्स पेट्रोलियम ट्रेड र्स नरसिंहपर के प्रोप्राइटर गयादत्त वार्ड नरसिंहपुर निवासी आशुतोष कठल के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सुभाष पार्क चौराहे के समीप स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।मंगलवार को यह कार्रवाई तहसीलदार संजय नागवंशी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की उपस्थिति में की गई। बताया गया है कि केरोसिन कालाबाजारी मामले में आरोीप बनाए गए आशुतोष कठल के विरुद्ध स्टेशनगंज थाना में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला प्रकाश में आने के बाद से ही आरोपी फरार है, उसकी धरपकड़ के लिए प्रशासन द्वारा यह कठोर कार्रवाई की गई है।
यह है मामला-
 मिट्टी तेल के थोक विक्रेता मेसर्स पेट्रोलियम ट्रेडर्स के संचालक आशुतोष कठल ने मार्च 2017 में नारियावली डिपो सागर से प्राप्त 48 हजार लीटर केरोसिन उचित मूल्य दुकान पर न देकर ब्लैक कर दिया था। मामले के तूल पकडऩे पर इसकी जांच के आदेश हुए थे। जांच के बाद प्रकरण पंजीबद्ध करके कलेक्टर एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस कृत्य को गंभीर अनियमितता की श्रेणी का मानते हुए अनुज्ञप्ति निरस्त कर तेल की राशि शासन के पक्ष में जमा कराने एवं आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे।                         
 गांजा बेचने वाले को दस वर्ष का कारावास -
 विशेष सत्र न्यायालय पीके सिन्हा ने गांजा बेचने के आरोपी कुमार स्वामी पिता आईलेया निवासी खोगिल थाना आत्माकोर जिला बारंगल आंध्रप्रदेश को एनडीपीएस की धारा -8 सहपठित धारा-20 (11)(ग) में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपय के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदंड की राशि जमा न होने पर 3 माह का पृथक से कारावास भुगतने की सजा दी गई है। मामला 27 मई 2014 का है। जीआरपी थाना कैंप नरसिंहपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक जीएस मंडलोई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में गांजा लेकर ट्रेन नंबर 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस से नरसिंहपुर आ रहा है और वह नरसिंहपुर एवं आसपास के क्षेत्र में गांजा विक्रय का काम करता है। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने पर उस पर नजर रखी गई एवं तलाशी ली गई।

 

Similar News