शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के स्वास्थ्य में सुधार - सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के स्वास्थ्य में सुधार - सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-23 14:03 GMT
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के स्वास्थ्य में सुधार - सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर । जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की हालत में सुधार बताया गया है । गौरतलब है कि  पिछली शाम उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण झोतेश्वर गोटेगांव से लाकर भर्ती किया गया था । डाक्टरों ने उनके गले में इंफेक्शन होना बताया था जिसके कारण तबीयत बिगडऩे पर उन्हें  निजी अस्पताल  में भर्ती कराया गया था ।  डॉक्टरों के अनुसार स्ििथ्ति नियंत्रण् में है और चिंता की कोई बात नहीं है । डॉक्टरों की सघन देखरेख में स्वरूपानंदजी को उपचार चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत ठीक है और एक-दो दिन में उनकी हालत में और सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है ।
शुभचिंतकों ने  हालचाल जाना
शंकराचार्य के अस्वस्थ होने की खबर मिलते ही  उनके शुभचिंतक और शिष्यों में  चिंता की लहर दौड़ गई । उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ लोग अस्पताल पहुंचकर हालचाल जानने को आतुर दिखे ।प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने भी शंकराचार्य से अस्पताल में मुलाकात की । 

Tags:    

Similar News