नागरिकों के कार्य अटकाए तो भूमि अभिलेख कार्यालय को जड़ेंगे ताला

चेतावनी नागरिकों के कार्य अटकाए तो भूमि अभिलेख कार्यालय को जड़ेंगे ताला

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-20 14:18 GMT
नागरिकों के कार्य अटकाए तो भूमि अभिलेख कार्यालय को जड़ेंगे ताला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी तहसील भूमि अभिलेख कार्यालय में निरंतर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 3 महीनों से तहसील अधीक्षक भूमि अभिलेख जनता को दिखाई नहीं दिए। इस लिए कर्मचारियों पर नियंत्रण न होकर वह भी गायब रहते हंै। इससे परेशान होकर भाजपा ने भूमि अभिलेख कार्यालय को ताला जड़ने की चेतावनी दी है। इस कार्यालय से जुडे़ कामों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लिए भाजपा पवनी व्दारा 23 सितंबर को भूमि अभिलेख कार्यालय को ताला लगाया जानेवाला है। यहां के कर्मियों की लापरवाही, नागरिकों को दस्तावेज समय पर न मिलना, तत्काल गिनती चालन भरने पर दो महीनों तक चालन अपलोड न होने के कारण तारीख देर से मिलना फिर यह तत्काल गिनती करने का क्या उपयोग ऐसा प्रश्न नागरिकों को हो रहा है। फेरफार के बहुत से मामले भी लंबित है, पैसे लिए बिना पास नहीं होते, दस्तावेज की पूर्तता होने पर भी कमी निकालकर और दस्तावेज मंगवाना आदि बाताें से नागिरक व किसान परेशान हैं। इस लिए सोमवार 19 सितंबर को भाजपा पवनी तहसील व्दारा तहसील दंडाधिकारी पवनी को ज्ञापन देकर नागरिकों को हानेवाली परेशानी से मुक्त करे, अन्यथा भाजपा भूमि अभिलेख कार्यालय को 23 सितंबर को ताला लगाओं आंदोलन करेगी और इसकी पूर्णत: जिम्मेदारी पवनी के तहसीलदार की होगी, ऐसी चेतावनी दी है।  ज्ञापन देते समय भाजपा तहसील अध्यक्ष मोहन सुरकर, भाजपा शहर अध्यक्ष मच्छिंद्र हटवार, भाजपा ओबीसी तहसील आघाडी संदीप नंदरधने, शहर महामंत्री दत्तू मुनरतीवार, सुरेश अवसरे, पूर्व नगरसेवक भास्कर उरकुड़कर, शिक्षक आघाड़ी के संयोजक प्रमोद मेश्राम, महेश कावले, शिवचंद्र जांभुले, आदित्य दलवे व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News