बुरहानपुर: अपने-अपने क्षेत्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करें कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायो के अधिकारियों को दिये निर्देश

बुरहानपुर: अपने-अपने क्षेत्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करें कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायो के अधिकारियों को दिये निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 10:27 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री प्रवीण सिंह ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए तथा आमजनता में जागरूकता लाये जाने हेतु ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये है। इस कार्यक्रम के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के सभी ग्रामों में गली, मोहल्लें एवं मंजरे-टोलों में ‘‘मैं हॉटस्पॉट शहरों की यात्रा नहीं करूंगा‘‘ के 10-15 व्यक्तियों के छोटे-छोटे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करने तथा इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में भी आयुक्त नगर पालिका निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिये है। जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम में किसी भी स्थिति में 15 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे।

Similar News