शिवपुरी: हनी ने आत्मनिर्भर निधि से फिर से शुरू किया व्यवसाय "कहानी सच्ची है"
शिवपुरी: हनी ने आत्मनिर्भर निधि से फिर से शुरू किया व्यवसाय "कहानी सच्ची है"
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। शिवपुरी के रहने वाले हनी अरोरा गर्ल्स स्कूल कोट रोड के पास रेडीमेड कपड़ा और किड्स गारमेंट का ठेला लगाते हैं। कोरोना लॉकडाउन के चलते उनका काम बंद हो गया, जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा। हनी ने बताया कि आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई कि घर चलाना मुश्किल हो गया क्योंकि लॉकडाउन की वजह से प्रतिदिन होने वाली आमदनी बंद हो गयी। लेकिन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना से मिले ऋण से उनका व्यवसाय फिर से शुरू हो गया है। हनी अरोरा बताते हैं कि जैसे ही यह योजना शुरू हुई, समाचार पत्र और अन्य माध्यमों से उन्हें योजना की जानकारी मिली, तो वह नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां विस्तार से योजना की जानकारी मिली। उन्होंने लाभ लेने के लिए आवेदन किया। उन्हें बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपए का ऋण मिला है। जिससे उन्होंने अपना ठेला फिर से लगाना शुरू कर दिया है। अब धीरे-धीरे ठेले पर कपड़ों की बिक्री होने लगी है। जिससे उन्हें ठीक-ठाक आमदनी भी हो रही है। अब परिवार की स्थिति पहले की तरह सामान्य होने लगी है और साथ ही ऋण की राशि चुकाने के लिए भी थोड़ी-थोड़ी बचत कर रहे हैं।