स्वास्थ्य टीम ने पवई न्यायालय पहुंचकर लिए कोरोना सैंपल

 पवई स्वास्थ्य टीम ने पवई न्यायालय पहुंचकर लिए कोरोना सैंपल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-24 07:09 GMT
स्वास्थ्य टीम ने पवई न्यायालय पहुंचकर लिए कोरोना सैंपल

  डिजिटल डेस्क  पवई । पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, जिसका असर पन्ना जिले सहित पवई नगर में भी देखा जा रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है और संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग कार्य किया जा रहा है इसी को लेकर शनिवार की दोपहर स्वास्थ्य टीम ने पवई न्यायालय पहुंचकर अपर सत्र न्यायाधीश आर के रावतकर सहित न्यायालय कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं के सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए उज्जैन लैब भेजा गया है इस सैंपलिंग कार्य में लैब टेक्नीशियन जगत प्रजापति, लैब टेक्नीशियन श्रीनिवास वर्मा एवं राम सजीवन पटेल मौजूद रहे।
पवई में आये 8 कोरोना पॉजिटिव,दवाई देकर किया गया होम आइसोलेट
 प्रदेश सहित पन्ना जिले के पवई में भी कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है और संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए फीवर क्लीनिक में लगातार सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है शनिवार को आई रिपोर्ट में नगर के 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनको दवाई देकर होम आइसोलेटेड करके उस एरिया को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया 

Tags:    

Similar News