किन्हीराजा में बोगस चिकित्सक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अस्पताल सील

पड़ताल किन्हीराजा में बोगस चिकित्सक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अस्पताल सील

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-17 13:10 GMT
किन्हीराजा में बोगस चिकित्सक पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, अस्पताल सील

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा बोगस चिकित्सकों के विरुध्द शुरु की गई जांच मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग के दल ने बुधवार को जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम किन्हीराजा स्थित दवाखाने पर छापा मारकर जांच की गई । इस समय चिकित्सक के पास वैद्यकीय अभ्यासक्रम की कोई भी पदवी अथवा दवाखाना चलाने को लेकर लाइसेन्स न पाए जाने से दल ने साबुजी संतोष बिसवास का दवाखाना सील कर दिया । इस मामले में बोगस चिकित्सक के खिलाफ पुलिस में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सकीय अभ्यासक्रम की शासनमान्य कोई भी डीग्री अथवा दवाखाना चलाने को लेकर केंद्र अथवा राज्य शासन का कोई भी लाईसेन्स ना रहते साबुजी बिसवास किन्हीराजा में दवाखाना चला रहा था । इसबीच जिलाधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने बोगस चिकित्सकों की जांच मुहिम हाथ में लेकर छापामार कार्रवाई शुरु की । इसी कार्रवाई के तहत मालेगांव तहसील स्वास्थ्य विभाग के दल ने किन्हीराजा में दवाखाने का निरीक्षण किया तो उन्हें उक्त बोगस चिकित्सक के पास चिकित्सकीय अभ्यासक्रम की डीग्री अथवा लायसन नहीं मिला । इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने साबुजी बिसवास से पुछताछ की तो उसने अपने पास बीईएमएस की डीग्री होने का खुलासा किया लेकिन जब उससे ऐलोपैथी, आयुर्वेदीक, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी संतोष बोरसे के नेतृत्व में गुटविस्तार अधिकारी, गुटविकास अधिकारी, तहसील विस्तार अधिकारी के दल ने पुलिस कर्मचारी निलेश घुगे की उपस्थिति में बोगस चिकित्सक बिसवास के विरुध्द महाराष्ट्र राज्य वैद्यकीय कानून के अनुसार कार्रवाई कर दवाखाना सील किया । इस गंभीर मामले में हड़बड़ाकर जागे स्वास्थ्य प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बोगस चिकित्सक बिसवास के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा बोगस चिकित्सक खोज मुहिम हाथ में लेने से जिले के बोगस चिकित्सकों में हड़कम्प मच गया है ।

डा. सुहास कोरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक चिकित्सकीय अभ्यासक्रम की कोई भी डीग्री अथवा दवाखाना चलाने का लाईसेन्स न होते हुए कुछ बोगस चिकित्सकों के मरीज़ों पर उपचार किए जाने की शिकायतें मिली थी । इसी के तहत वरिष्ठाें के आदेशानुसार बोगस डाक्टर खोज मुहिम हाथ में लेकर कार्रवाई की गई । जिले में कहीं पर भी बोगस डाक्टरों द्वारा इस प्रकार मरीज़ों पर उपचार किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर उचित जांच कर सम्बंधितों के विरुध्द कानूनी कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया जाएंगा ।
 


 

Tags:    

Similar News