हर्रई हत्याकांड... मां-बहन के लिए कहे अपशब्द, बेटे ने की हत्या
छिंदवाड़ा हर्रई हत्याकांड... मां-बहन के लिए कहे अपशब्द, बेटे ने की हत्या
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनीकला के जंगल में एक युवक का शव मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक ने एक आरोपी की बहन और मां के लिए अपशब्द कहे थे। इस बात से नाराज आरोपी बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
टीआई आरके नर्रे ने बताया कि परतापुर निवासी ४४ वर्षीय त्रिलोक घोषी ने मरकापठार निवासी २० वर्षीय राजा कुमरे की मां और बहन के लिए अपशब्द कहे थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच ग्राम बम्हनीकला में विवाद हो गया। विवाद के दौरान राजा के साथ उसका नाबालिग दोस्त भी साथ था। राजा और उसके दोस्त ने त्रिलोक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों से बचने त्रिलोक जंगल की ओर भागा था। उसका पीछा कर आरोपियों ने जंगल में त्रिलोक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३०२, २०१, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में टीआई आरके नर्रे, एसआई सुंदरलाल पवार, एएसआई संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सतीश और गोपाल शामिल है।
परतापुर के समीप मिली बाइक-
आरोपियों ने बम्हनीकला से मृतक की बाइक ले जाकर परतापुर बड़ा पुल के समीप फेंक दी थी। इसके पूर्व आरोपियों ने मृतक की बाइक में तोडफ़ोड़ की थी। तलाश के दौरान मृतक के परिजनों को बाइक मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।