माता-पिता को तलाशकर सौंपी गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची

 वाशिम माता-पिता को तलाशकर सौंपी गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-28 13:56 GMT
माता-पिता को तलाशकर सौंपी गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची

डिजिटल डेस्क, वाशिम। गत 24 फरवरी को ग्राम काकडदाती मोड़ पर मिली एक 3 वर्षीय बालिका के माता-पिता को तलाशकर वाशिम ग्रामीण पुलिस ने बालिका को उन्हें सौंपकर सराहनिय कार्य किया । 24 फरवरी को वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन को ग्राम काकडदाती मोड़ पर एक 3 वर्षीय बालिका मिलने की जानकारी मिली । सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल वहां पहुंचकर बच्ची को कब्जे में लिया और पुछताछ की तो बालिका ने अपना नाम दिक्षा बताया । जब उससे उसके माता-पिता के नाम पुछे गए तो वह कुछ नहीं कह पा रही थी । बाद में पुलिस ने बालिका जिस स्थान पर मिली उसके साथही आसपास के परीसर में उसके माता-पिता को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिले । इस कारण बालिका को पुलिस स्टेशन लाया गया । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में सोशल मिडिया के साथही अन्य प्रकार से बालिका के माता-पिता को खोजने का प्रयास किया गया । इसबीच यह बालिका वाशिम शहर के रेलवे स्टेशन के समीपस्थ पंचशील नगर निवासी होने की जानकारी मिली । जिसके बाद बालिका के माता-पिता को तलाश कर उन्हें पुलिस स्टेशन बुलाया गया और जांच में बालिका के पिता का नाम भारत मधुकर कांबले (33) तो मां का नाम प्रियंका भारत कांबले (28) होने की बात सामने आई जो पंचशील नगर में रहते है । इसी प्रकार 3 वर्षीय बालिका का नाम दिक्षा भारत कांबले है जो दोपहर के समय खेलते हुए घर के पास से चली गई थी । दोनों ही बालिका के माता-पिता होने की बात स्पष्ट होने पर पुलिस ने दिक्षा कांबले को उसके माता-पिता के हवाले किया । केवल 3 घंटे में गुमशुदा बालिका वापस मिलने से दिक्षा कांबले के माता-पिता ने पुलिस का आभार व्यक्त किया । उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पुजारी तथा सहायक पुलिस निरीक्षक व थानेदार वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन विनोद झलके के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश मछले, हेकां प्रकाश चव्हाण, महिला पुलिसकर्मी प्रमिला इंगोले, पुकां राजेश गांगवे ने की।

Tags:    

Similar News