खण्डवा: उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया हाथ धुलाई दिवस

खण्डवा: उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया हाथ धुलाई दिवस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-16 10:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को हाथ धोने तथा स्वच्छता से रहने के महत्व के बारे में बताया गया। इसी क्रम में श्री रायचंद नागड़ा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन संस्था की इको क्लब इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजीव भालेराव ने उपस्थित विद्यार्थियों को हाथ धोने का महत्व बताया। साथ ही कोरोना के इस समय में अनिवार्यता मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था प्राचार्य श्री आर. के. सेन ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों के हाथ धुलाए गए तथा सभी विद्यार्थियों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी ग्रहण करायी। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया। संस्था के शिक्षक श्री अजय मालवीय द्वारा विद्यार्थियों को हाथ धोने के तरीके को डेमो के द्वारा बताया। इस अवसर पर कोरोना जागरूकता के जिला नोडल अधिकारी डॉ. जे.के. बाथरी ने विद्यार्थियों को कोरोना काल में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने के साथ बार-बार हाथ धोने और हमेशा मास्क लगाने की अपील की। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा मनाया गया हाथ धुलाई दिवस इसके अलावा राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार जिला शिक्षा केन्द्र व एजुकेट गर्ल्स संस्था के संयुक्त तत्वाधान से जिले के विभिन्न गांवों में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री पी एस सोलंकी सहित विभिन्न शिक्षक व एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से स्कूल में मनाया गया हाथ धुलाई नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा के प्रयोजन में श्रीमती पूजा कौशिक जिला युवा अधिकारी एवं डॉ. संजय निबोलकर प्राचार्य सूरजकुण्ड स्कूल खण्डवा के संयुक्त प्रयोजन में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर केन्द्र से जुड़े युवा स्वयं सेवक व मण्डल सदस्य पदाधिकारियों तथा विद्यालयीन परिवार के साथ विद्यालयीन के बच्चों के बीच अत्यन्त ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में श्रीमती कौशिक ने बताया कि घर आस पास व विद्यालयीन परिसर सार्वजनिक स्थलों को कैसे गन्दगी मुक्त रखे एवं हम इस अभियान को और प्रभावी कैसे बनायंे। सरकार द्वारा चलाये जा रहे गन्दगी मुक्त अभियान में सबको साथ लेकर कार्य करें हम निश्चित ही सफल होंगे। इस अवसर पर प्रमुखजनो द्वारा कोरोना से बचाव के पम्पलेट्स एवं बच्चों को नियमित उपयोग हेतु मास्क तथा निरन्तर हाथ धुलाई हेतु साबुन उपयोगार्थ बांटे गये।

Similar News