लव जिहाद- धर्मांतरण और गो-हत्या के विरोध में निकला भव्य मोर्चा

वाशिम लव जिहाद- धर्मांतरण और गो-हत्या के विरोध में निकला भव्य मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 13:18 GMT
लव जिहाद- धर्मांतरण और गो-हत्या के विरोध में निकला भव्य मोर्चा

डिजिटल डेस्क, वाशिम. लव जिहाद, धर्मातरण और गो-हत्या कानून बनाकर समाजकंटकों को सज़ा देने की मांग को लेकर हिंदू धर्म रक्षा समिति की ओर से रविवार 25 दिसम्बर को वाशिम में भव्य मोर्चा निकाला गया । स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक तक निकाले गए इस मोर्चे को समर्थन देने हेतु व्यापारी कुछ समय बाज़ारपेठ बंद रखकर इसमें शामिल हुए । मोर्चे में हज़ारों की तादाद में नागरिक शामिल थे जिसमें महिला व युवतियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । देश के पांच राज्यों में लव जिहाद का गंभीर मामला समाप्त हो, इस कारण महामोर्चे का आयोजन किया गया । मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा आदि पांच राज्यों में लव जिहाद प्रतिबंधक कानून पास हुआ है तो फिर महाराष्ट्र मंे क्यों नहीं ? यदि इसे समय रहते रोका नहीं गया तो देश व राज्य में जातियवाद का संकट खड़ा रह सकता है । गोहत्या पर बंदी रहते खुलेआम हत्या की जा रही है । प्रशासन इसकी दखल नहीं लेता । इसी प्रकार धर्मांतरण के मामलों मंे भी वृध्दि हुई है जो रुकने चाहिए । 

देश और राज्य में सभी खुशहाल रहे और प्रत्येक को अपने धर्म का पालन करना चाहिए । लेकिन किसी की लड़की को अपने जाल में फंसाकर उसका ज़बरदस्ती धर्मांतरण करना उचित नहीं है । इस कारण वाशिम में भव्य मोर्चा निकाला गया जिसमें सर्व पंथीय हिंदूओं समेत हिंदू संगठन, व्यापारी संगठन व विविध संगठन शामिल हुए । मोर्चे के आंबेडकर चौक पहुंचने पर एक सभा संपन्न हुई जिसे अनेक संतों ने सम्बोधित किया । मोर्चे में शामिल सभी हाथों में केसरी ध्वज के साथही लव जिहाद, धर्मांतरण व गोहत्या से सम्बंधित बैनर थामे हुए थे । एकता, शांति, अनुशासन और मान के साथ मोर्चे का समापन हुआ । 
 

Tags:    

Similar News