बेटी का डर बताकर मकान हथियाया

नागपुर बेटी का डर बताकर मकान हथियाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-05 14:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अवैध साहूकारी के चलते व्यापारी का मकान हथियाने की कोशिश की गई। जिसके लिए व्यापारी का अपहरण कर उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। घटित वाकये से सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को िगरफ्तार िकया गया है। अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। संत तुकड़ोजी नगर निवासी कन्हैय्यालाल सिंगनधुपे की घर में ही िकराना दुकान है। जनवरी 2022 में उसने बस्ती के ही श्रेयस उर्फ शेरा शेखर बोरकर से 85 हजार रुपए ब्याज पर लिए। प्रतिदिन 850 रुपए और ब्याज देने में देरी होने पर 500 रुपए की पेनाल्टी थी। कहीं से कर्जा लेकर कन्हैय्यालाल ने अगस्त 2022 में श्रेयस को मूल रकम, ब्याज और पेनाल्टी के ऐसे कुल 2 लाख 78 हजार 500 रुपए दिए। कुछ दिनों बाद कन्हैय्यालाल ने दुकान में माल भरने के लिए श्रेयस से फिर से 2 लाख रुपए लिए। कन्हैय्यालाल को फिर से 2 लाख रुपए की जरूरत पड़ी। इस बार श्रेयस ने अपने िमत्र नीरज चिपाटे (26)  त्रिमूर्ति नगर निवासी से रुपए दिलाने बात कही थी, लेकिन इसके बदले में कन्हैय्यालाल को उसका मकान नोटरी कर देने को कहा, जिसके लिए कन्हैय्यालाल तैयार हो गया। 3 दिसंबर 2022 को नोटरी कराने के लिए उसे तहसील कार्यालय ले जाया गया था। नोटरी पर तीन लाख रुपए में मकान बेचने का जिक्र िकया गया था। कन्हैय्यालाल ने नोटरी पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया और घर वापस आ गया। श्रेयस और नीरज ने कन्हैय्यालाल को आईटी पार्क के पास बुलाया। वहां से कार (एमएच 40 एआर 1818) में उसका अपहरण िकया और एयरपोर्ट की ओर सुनसान स्थान पर ले गए और मारपीट की। 
 

Tags:    

Similar News