राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-03 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिमला। राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 151वीं जयंती पर ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और धर्म को अपने जीवन का आदर्श मानकर अपनाया था। उन्होंने स्वराज आंदोलन में स्वदेशी, राम राज्य और ग्रामीण विकास का संदेश दिया था। उन्होंने सत्य और निष्ठा के साथ भारतीय परंपराओं को अपनाया। राज्यपाल ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी हम उनके विचारों और स्वदेशी भावना को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके उपरांत, राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर सीटीओ चैक में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर देशभक्ति गीत और भजन भी प्रस्तुत किए गए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल, हिमफैड अध्यक्ष गणेश दत्त, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला, पार्षद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Similar News