सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-06 14:52 GMT
सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी बर्दाश्त नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियों को रोकने के लिए राज्य महिला आयोग की तरफ से महाराष्ट्र सरकार को उपयुक्त सुझावों वाली एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। मंगलवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियों को रोकेगी सरकार
रहाटकर ने इस संबंध में प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाकात भी की। मंत्री पंकजा ने रहाटकर को भरोसा दिलाया कि महिला आयोग की रिपोर्ट को राज्य सरकार गंभीरता लेगी। रहाटकर ने कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा महिलाओं को परेशान करने, अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी करने के मामले दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं।

राज्य महिला आयोग तैयार करेगी रिपोर्ट
नौकरीपेशा महिला, निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं सहित महिला जनप्रतिनिधियों से भी इस संबंध में महिला आयोग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की बहुत जरूरत है।

महिला जनप्रतिनिधि भी आयोग से कर चुकी हैं शिकायत
इस तरह से खुलेआम अपमानजनक टिप्पणियों से महिलाओं की मानसिकता पर विपरीत परिणाम होने का डर है। इसीलिए राज्य महिला आयोग के माध्यम से विशेषज्ञों वाली समिति के जरिए जल्द ही एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।

Similar News