15.50 लाख के प्रतिबंधित गुटखे समेत 40.56 लाख का माल ज़ब्त
दबिश 15.50 लाख के प्रतिबंधित गुटखे समेत 40.56 लाख का माल ज़ब्त
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में मालेगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 लाख 56 हज़ार रुपए मूल्य के प्रतिबंधित गुटखे समेत लगभग 40 लाख 56 हज़ार रुपए का माल ज़ब्त कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक रहनेवाले तंबाकू तथा तंबाकूजन्य पदार्थों के संग्रहण, बिक्री और ढुलाई करना शासन द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छुपे तंबाकू और तंबाकूजन्य पदार्थों का संग्रहण, बिक्री और ढुलाई करने का प्रयास करते हैं।
ऐसे आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने दिए हैं। इसी के तहत मंगलवार 11 अक्टूबर को मालेगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मालेगांव पुलिस स्टेशन के दल को पेट्रोलिंग के दौरान बाईपास से एक कंटेनर क्रमांक पीबी-13-एआर-4963 वाशिम की ओर जाता दिखाई दिया । इस कंटेनर से सुगंधित तंबाकू की बू आने से उसे रोककर उसकी जांच करने पर कंटेनर में शासन द्वारा प्रतिबंधित किया गया सुगंधित तंबाकू 536 बोरों में भरा हुआ पाया गया। पुलिस ने 14 लाख 76 हज़ार रुपए मूल्य का 14,760 किलो तंबाकू, 80 हज़ार रुपए मूल्य का तंबाकूजन्य पदार्थ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला लिक्विड पैराफिन नामक रासायनिक द्रावण तथा 25 लाख रुपए मूल्य के कंटेनर समेत 40 लाख 56 हज़ार का माल पंचों के समक्ष कब्ज़े में लिया।
कंटेनर चालक से उसका नाम और पता पूछने पर उसने अपना नाम मुबारक अकबर (26) तथा सुडाका, हरियाणा निवासी होने की जानकारी दी। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मार्गदर्शन में मालेगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, सहायक पुलिस निरीक्षक तानाजी गव्हाणे, परिविक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक गंधे, एएसआई रवि सैबेवार, हेकां कैलास कोकाटे, प्रशांत वाढणकर, गजानन झगरे, पुकां अमोल पाटिल व विट्ठल शिंदे के दल ने की ।