शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में ऋषभ ढवले को स्वर्ण पदक

वाशिम शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में ऋषभ ढवले को स्वर्ण पदक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-15 13:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाशिम. क्रीड़ा व युवक संचानालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद वाशिम, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय वाशिम तथा एकविध खेल संगठन वाशिम जिला के संयुक्त तत्वावधान में कोरोनेशन क्लब क्रीडा प्रांगण वाशिम में जिलास्तरीय शालेय क्रीडा स्पर्धा वर्ष 2022-23 आयोजन किया गया था । इस जिलास्तरीय शालेय क्रीडा रायफल शूटिंग प्रकार में स्थानीय श्री शिवाजी हाइस्कूल की कक्षा 10वीं के छात्र रुषभ अजय ढवले ने 17 वर्ष के भीतर आयुवर्ग के रायफल शूटिंग क्रीडा प्रकार में 388 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया । उसकी इस सफलता पर सभीस्तर से प्रशंसा की जा रही है । रुषभ ने अपनी सफलता का श्रेय रायफल शूटिंग कोच पुकां प्रल्हाद आलणे, श्री शिवाजी शाला के प्राचार्य अरुणराव सरनाईक, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता, वर्ग शिक्षिका सिमा वाघ, क्रीडा प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर मालस व माता-पिता को दिया । स्पर्धा का उदघाटन जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता के हाथों हुआ । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में तहसील क्रीडा अधिकारी बालाजी शिर्शीकर, वाशिम रायफल शूटिंग एसोसिएशन की सचिव निशा गंगाधर शिवणकर, सदस्य सुनील व्यवहारे, पत्रकार अजय ढवले,  विद्याधर मानतकर, सुरेंद्र अहिर, राजदीप मनवर, स्वप्नील बाविसकर, स्वप्नील सरकटे, विनोद जवलकर, छाया आलणे, सागर संत्रे, सारिका संत्रे समेत सभी रायफल व पिस्टल के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

 

Tags:    

Similar News