अलीराजपुर: पोष्टिक आहार मिला, योग कर तनाव मुक्त रहें - देवेन्द्र राठौर

अलीराजपुर: पोष्टिक आहार मिला, योग कर तनाव मुक्त रहें - देवेन्द्र राठौर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-01 08:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलीराजपुर। अलीराजपुर हल्का बुखार और सर्दी होने पर अलीराजपुर निवासी श्री देवेन्द्र राठौर ने फीवर क्लीनिक पर जांच कराई। जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। श्री देवेन्द्र राठौर ने बताया हल्का बुखार और सर्दी होने पर उन्होंने चार-पांच दिनों तक अपने स्तर पर ही इलाज कराया लेकिन फर्क नहीं होने पर वे फीवर क्लीनिक पर जांच कराने पहुंचे। यहां उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वे बताते है 22 सितंबर 2020 से कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहा। यहां खाने-पीने की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। समय समय पर दवाई, चाय-नाश्ता, भोजन, काढा, हल्दी वाला दूध आदि मिला है। सकारात्मक उर्जा मिले इसके लिए यहां योग, व्यायाम किया। तनाव मुक्त रहने के बारे में बताया गया। साथ ही अस्पताल में व्यवस्थाए और स्टॉफ का व्यवहार प्रशंसनीय और सहयोगात्मक है। उन्होंने कहा मैं यहां से अपने घर जाने पर सात दिनों तक होम आइसोलेशन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं के साथ-साथ अपने परिवारजनों और अन्य दूसरें भी स्वस्थ्य रहे इसके लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करूंगा। श्री राठौर ने आह्वान किया सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिंक पर जांच कराए। उन्होंने सभी से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करके की अपील भी की।

Similar News