प्रधानमंत्री आवास योजना में मांग रहे राशि - महिला ने की एसपी से पार्षद पति की शिकायत
प्रधानमंत्री आवास योजना में मांग रहे राशि - महिला ने की एसपी से पार्षद पति की शिकायत
डिजिटल डेस्क दमोह । कोतवाली थाना अंतर्गत बजरिया वार्ड 8 में रहने वाली एक महिला द्वारा अपने ही वार्ड के पार्षद पति मुकेश रोहिताश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हुई राशि में 10 हजार रुपए की मांग करने एवं घर पर बुलाने की शिकायत करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में महिला ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ बजरिया वार्ड क्रमांक 8 में रहती है और उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बन रहा है। वार्ड के पार्षद पति मुकेश रोहिताश द्वारा 12 जनवरी को उसके घर आकर 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि आवास योजना की किस्त उन्होंने डलवाई है इसलिए उन्हें 10 हजार रुपए चाहिए और रुपए लेकर उन्होंने अपने घर बुलाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि वह रुपए लेकर उसके घर नहीं आएगी तो उसका मकान नहीं बनने देंगे। शिकायत में महिला द्वारा पार्षद पति पर बुरी नियत से अपने घर बुलाने का भी आरोप लगाते हुए उनके द्वारा धमकी एवं गालियां देने की बात भी शिकायत में लिखी गई है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से पार्षद पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।