कैंसर जागरुकता पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
कैंसर जागरुकता पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ
Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-09 07:55 GMT
डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. नयनसिंह वास्केल के निर्देशन में शासकीय होम्योपेथिक औषधालय ड़ाबड़ी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र ड़बड़ी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. प्रतिमा डावर द्वारा ग्रामीणों को कैंसर रोग से बचाव के प्रति जागरुक करते हुए कैंसर क्या होता है, कैसे होता है, कितने तरह का होता है, कैंसर रोग से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही समय रहते उक्त रोग से बचाव संबंधित उपायों और जांच के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। शिविर मेंएएनएम सुभद्रा वास्केल और सिस्टर प्रमिला परमार तथा शासकीय होम्योपेथिक औषधालय का समस्त स्टॉफ एंव ग्रामीणजन उपस्थित थे।