दुर्घटना, सर्पदंश और जहर से चार की मौत
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम दुर्घटना, सर्पदंश और जहर से चार की मौत
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा और चौरई में सोमवार को सडक़ हादसों में घायल युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान घायलों ने दम तोड़ दिया। वहीं सर्पदंश से पीडि़त चांद की एक महिला की मौत हो गई। जहर पीने से गंभीर अवस्था में भर्ती लावाघोघरी के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने सभी प्रकरणों में मर्ग कायम किया है।
पहला मामला- बाइक फिसलने से घायल अमरवाड़ा निवासी 24 वर्षीय पुष्पेन्द्र पिता गौरीशंकर डेहरिया को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार शाम को पुष्पेन्द्र की मौत हो गई।
दूसरा मामला- सडक़ हादसे में घायल चौरई के टेकाथांवरी निवासी 29 वर्षीय संजू पिता श्याम अटेवा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई।
तीसरा मामला- लावाघोघरी के देवगढ़ निवासी 26 वर्षीय अरविंद पिता दुर्जन कुमरे को रविवार रात जहर के सेवन की वजह से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चौथा मामला- चांद के चारगांव निवासी 23 वर्षीय पिंकी उर्फ संगीता पति भैय्यालाल सोमवार को आंगन में काम कर रही थी। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया। उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान पिंकी ने दम तोड़ दिया।