सीआईएसएफ के 4 जवान, जिला अस्पताल की नर्स सहित 14 संक्रमित मिले 

सीआईएसएफ के 4 जवान, जिला अस्पताल की नर्स सहित 14 संक्रमित मिले 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 12:54 GMT
सीआईएसएफ के 4 जवान, जिला अस्पताल की नर्स सहित 14 संक्रमित मिले 

 डिजिटल डेस्क छतरपुर । आरटीपीसीआर सागर से शुक्रवार को आई 111 सैंपलों की जांच में 7 एवं रैपिड एंटीजन किट की जांच में 7 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 2 संक्रमित जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स और उसका पति, 4 सीआईएसएफ खजुराहो के जवान शामिल हैं। 14 नए संक्रमित मिलने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 822 हो गई है, वहीं 3 नए संक्रमित स्वस्थ होने के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 670 हो गई है। वर्तमान में जिले में 127 संक्रमित एक्टिव केस हैं। अब तक 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमण के अपनी जान गंवा चुके हैंं।  
आरटीपीसीआर में नर्स मिली संक्रमित 
बीएमसी सागर की आरटीपीसीआर मशीन से 111 सैंपलों की जांच में बेनीगंज मुहल्ला निवासी जिला अस्पताल में पदस्थ 25 वर्षीय अहिरवार नर्स एवं 27 वर्षीय उसका पति भी संक्रमित मिला है, नर्स 4 माह की गर्भवती है। कूंड़ गांव निवासी 55 वर्षीय पटेल एवं ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 45 वर्षीय सिंह व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खजुराहो के प्रेमनगर में 55 वर्षीय मिश्रा परिवार की महिला, लवकुशनगर के बसंतपुर की 25 वर्षीय पटेल महिला, बकस्वाहा के वार्ड क्रमांक 14 में 62 वर्षीय खटीक व्यक्ति संक्रमित मिला है। 
आरएटी किट से जांच में सीआईएसएफ के 4 जवान संक्रमित मिले 
रैपिड एंटीजन किट की जांच में खजुराहो स्थित सीआईएसएफ कैंप के 4 जवान और संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को इस कैंप का एक जवान संक्रमित मिला था, जिसके संपर्क में ये चारों जवान आए थे। संक्रमित जवानों में 53 वर्षीय, 24 वर्षीय, 42 वर्षीय, 47 वर्षीय जवान शामिल हैं। वहीं रैपिड एंटीजन किट जांच से 3 नए संक्रमित इनमें महाराजपुर निवासी 55 वर्षीय चौरसिया महिला, 58 वर्षीय टौरिया मुहल्ला निवासी व्यक्ति, 26 वर्षीय गुलगंज निवासी चौधरी युवक संक्रमित मिला है।

Tags:    

Similar News