कार चालक से रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार

सतना कार चालक से रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-10 12:28 GMT
कार चालक से रंगदारी मांगने के चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। कार सवार युवक से मारपीट कर रंगदारी मांगने की घटना में शामिल चार आरोपियों को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि बीते 23 मार्च को पवन पुत्र अमरनाथ तिवारी 20 वर्ष, निवासी चोरखरी, अपनी कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 8876 से खरवाही गया था। वहां से लौटते समय 5 आरोपियों ने रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगे और मना करने पर मारपीट कर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

आरोपियों से बचकर भागने की कोशिश में कार पलट गई, जिससे पवन बुरी तरह घायल हो गया था। इस घटना की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 294, 327, 427, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना पर रोहित उर्फ भूरी पुत्र राजबहादुर सिंह 24 वर्ष, उत्कृर्ष सिंह उर्फ शर्षित पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह 23 वर्ष, निवासी इटमा-कोठार, नारायण सिंह बघेल पुत्र अनिल सिंह 21 वर्ष, निवासी रामपुर-मुड़वार और विनय सिंह चौहान पुत्र गजेन्द्र सिंह 24 वर्ष, निवासी डुड़हा, को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में एक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा है, जिसकी धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News