पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र- सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए मांगा बजट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र- सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए मांगा बजट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-23 17:33 GMT
पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र- सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए मांगा बजट


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव को एक पत्र प्रेषित कर  स्वीकृत सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए बजट आवंटन की मांग की है। पत्र में उन्होंने छिंदवाड़ा जिले में विभागीय मद आवंटित न होने के कारण नई सड़कों के निर्माण व पुरानी सड़कों की मरम्मत न होने से जनसामान्य को हो रही असुविधाओं से अवगत कराते हुए शीघ्र पर्याप्त बजट आवंटित किए जाने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेषित अपने पत्र में श्री भार्गव को अवगत कराते हुए लिखा कि छिंदवाड़ा जिले में प्र्याप्त बजट आवंटित न होने के कारण नई सड़कों के निर्माण व पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रभावित हो रहा है।  निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने एवं कार्य आदेश जारी होने के उपरांत भी बजट के अभाव में निर्माण कार्य लंबित हैं। इसी तरह अनुसूचित जाति मद, अनुसूचित जनजाति मद व सामान्य मद की सड़कों के निर्माण के लिए भी बजट उपलब्ध नहीं है। जिससे निर्माण कार्य निरंतर प्रभावित हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री नाथ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए लिखा कि गतवर्ष हुई अतिवृष्टि से जिले में जीर्ण शीर्ण व बदहाल हुई सड़कों एवं पुल पुलियाओं की मरम्मत के कार्य भी बजट के अभाव में पूर्ण नहीं हो पाए हैं, जबकि नया वर्षाकाल प्रारंभ हो गया है और जिले की सड़कें व पुल पुलिया जर्जर हंै। श्री नाथ ने स्पष्ट किया कि छिंदवाड़ा जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिए प्र्याप्त बजट आवंटित किए जाने की निरंतर मांग की जा रही है परंतु आज दिनांक तक अपेक्षित बजट उपलब्ध नहीं हो पाया है।

 

Tags:    

Similar News