कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के सुझाव पर पूर्व मुख्यमंत्री टनल लोकार्पण समारोह में नहीं होंगे शामिल
कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के सुझाव पर पूर्व मुख्यमंत्री टनल लोकार्पण समारोह में नहीं होंगे शामिल
डिजिटल डेस्क, शिमला। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रधानमंत्री के सुझाव पर पूर्व मुख्यमंत्री टनल लोकार्पण समारोह में नहीं होंगे शामिल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर, 2020 को अटल टनल रोहतांग को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लोकार्पण समारोह के आयोजन के दौरान उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि यद्यपि प्रदेश सरकार ने जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति के स्थानीय लोगों की सीमित उपस्थिति के साथ प्रदेश के सभी मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों और विधायकों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया है लेकिन प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को व्यक्तिगत रूप से इस समारोह में उपस्थित न होने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सलाह पर दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इस आयोजन में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न होने पर सहमति व्यक्त की और कहा कि वे वर्चुअली इस समारोह को देखेंगे।