'विकास करना है तो स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी'

'विकास करना है तो स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-19 04:45 GMT
'विकास करना है तो स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी'

डिजिटल डेस्क,दमोह। अगर विकास करना है तो स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है। सतना के हरदुआ गांव में नायब तहसीलदार वर्षा दुबे ने ये बात कही। दअअसल ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार वर्षा दुबे ने जबेरा के हरदुआ गांव में जनचौपाल का आयोजन किया था। इस अवसर पर ग्राम पंचायत हरदुआ के आसपास के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नोहटा नायब तहसीलदार दुबे ने कहा कि यदि हमें अपने क्षेत्र का विकास करना हे तो स्वच्छता की ओर भी ध्यान देना होगा। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारा क्षेत्र साफ सुथरा हो, खुले से शौच मुक्त हो तभी हम एक सुंदर ग्राम की परिकल्पना कर सकते हैं। आमजन से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने तथा अन्य समस्याओं को शीघ्र हल करने के उद्देश्य से ये चौपाल लगाई गई थी। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत कराया। सरपंच, सचिव को वृद्धावस्था पेंशन, आवास का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, पेंशन दिलाने तथा जमीन का पट्टा न मिलने, खाद्यान्न न मिलने आदि से संबंधित शिकायतें ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार वर्षा दुबे से की।


 

Similar News