अलीराजपुर जिले में 7 जनवरी 2021 को बनाया जाएगा अन्न उत्सव

अलीराजपुर जिले में 7 जनवरी 2021 को बनाया जाएगा अन्न उत्सव

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-06 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से वितरित होने वाली खाद्यान्न सामग्री की वितरण व्यवस्था को पारदर्षी और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित किये जाने हेतु 7 जनवरी 2021 को अन्न उत्सव का आयोजन जिलेभर की शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित होगा। पारदर्षी और पर्याप्त मानिटरिंग के साथ प्रत्येक पात्र हितग्राही को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिलेभर में उक्त आयोजन प्रतिमाह आयोजित होगा। प्रत्येक माह जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर निर्धारित तिथि को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। साथ ही उचित मूल्य की दुकान पूर्व के निर्देशों के अनुसार निर्धारित दिनों में खुलेंगी और राशन कार्डधारियों को पूर्ववत निर्धारित दिवस में राशन सामग्री प्राप्त करने की पात्रता होगी। एक से अधिक दुकान संचालित करने वाले विक्रेताओं के यहां बाद के अन्य दिवसों में अन्न उत्सव मनाया जाएगा। अन्न उत्सव के तहत नियुक्त नोडल अधिकारी सुबह 9 बजे बायोमेट्रीक उपस्थित संबंधित दुकान पर दर्ज कराते हुए आयोजन प्रारंभ कराएंगे। उक्त आयोजन सुबह निर्धारित समय से दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगा। अन्न उत्सव हेतु नोडल अधिकारियों की दुकानवार ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अन्न उत्सव के तहत वितरण होने वाले खाद्यान्न की मॉनिटरिंग हेतु निगरानी समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं नोडल अधिकारी द्वारा सामग्री का प्रमाणीकरण स्टॉक रजिस्टर में किया जाएगा। अन्न उत्सव के दौरान जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थिति होकर सहभागिता करेंगे। उक्त आयोजन के तहत संबंधित एसडीएम अपने अनुभाग के नोडल अधिकारी रहेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री संतोष निराले ने उक्त जानकारी देते हुए बताया अन्न उत्सव के आयोजन हेतु संबंधितों को दायित्व सौंपे गए है।

Similar News