दमोह: दुर्गा पण्डालो में कोरोना की गाईडलाइन का पालन किया जायें, कलेक्टर कोरोना की वैक्सीन नही आती है, तब तक सामाजिक दूरी एवं मास्क ही दवा है
दमोह: दुर्गा पण्डालो में कोरोना की गाईडलाइन का पालन किया जायें, कलेक्टर कोरोना की वैक्सीन नही आती है, तब तक सामाजिक दूरी एवं मास्क ही दवा है
डिजिटल डेस्क, दमोह। दमोह कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री तरूण राठी ने जिले में स्थापित दुर्गा पण्डालो के व्यवस्थापको से कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पण्डालो में शत-प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करना तथा शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जायें। आपने दुर्गा पण्डालों के व्यवस्थापकों से कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायो की जानकारी आम जन को देने का आग्रह किया हैं। कलेक्टर श्री राठी ने दुर्गात्सव के अवसर पर मंदिरो एवं दुर्गा पण्डालों में जाने वाले श्रृद्धालुओं से भी आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें तथा मास्क लगाना न भूले। श्री राठी ने कहा है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आती है, तब तक सामाजिक दूरी एवं मास्क ही दवा है, इसका पालन करना एवं उपयोग करना न भूले। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ हद तक कम हुआ है परन्तु खतरा अभी भी टला नही है, इसलिए सभी जनमानस एवं धर्मप्रेमी तथा श्रृद्धालु पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरते।