सवा पांच लाख टैक्स बकाया था बस पर, बिना नम्बर मिली जेसीबी

बिना परमिट ढो रहे थे सवारी, बस-टैक्सी जब्त सवा पांच लाख टैक्स बकाया था बस पर, बिना नम्बर मिली जेसीबी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-07 09:56 GMT
सवा पांच लाख टैक्स बकाया था बस पर, बिना नम्बर मिली जेसीबी

 डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।  परिवहन विभाग के चैकिंग अभियान में बिना परमिट सवारी ढो रही टैक्सी और बस को जब्त किया गया है। वहीं बिना नम्बर की जेसीबी को भी जब्त कर कार्रवाई की गई है।  जानकारी अनुसार चैकिंग अभियान के तहत 37 वाहनों की जांच की गई। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 6 वाहनों से 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। बिना परमिट व बकाया टैक्स के सडक़ों पर दौड़ते मिले 4 वाहनों पर कार्रवाई की गई। 2 टैक्सियां बिना परमिट के मिली, 1 बस जिसमें 5 लाख 23 हजार टैक्स बकाया था और एक जेसीबी बिना रजिस्ट्रेशन के चलते पाई गई। इन चारों वाहनों को जब्त किया गया है। एआरटीओ निशा चौहान ने बताया कि चैकिंग अभियान लगातार जारी है। नियमों की अव्हेलना कर सडक़ों पर चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई है। चार वाहन जब्त किए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News